विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2022

कोरोना वायरस अपडेट : देशभर में 2075 नए मामले, कल के मुकाबले 18% की कमी; 24 घंटे में 71 की मौत

कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट और ठीक होने वालों की संख्‍या के अधिक होने के चलते सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,379 की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 27,802 रह गए हैं. 

कोरोना वायरस अपडेट : देशभर में 2075 नए मामले, कल के मुकाबले 18% की कमी; 24 घंटे में 71 की मौत
देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Covid 19: दुनिया के कई देशों में कोरोना के दैनिक मामले (Daily Corona Cases) फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,30,06,080 हो गई है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 71 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से केरल में हुई 44 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है.

कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही गिरावट और ठीक होने वालों की संख्‍या के अधिक होने के चलते सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,379 की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 27,802 रह गए हैं.  

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चीन ‘जीरो कोविड' नीति पर अडिग

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 3,383 रही, जिसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से 4,24,61,926 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है, वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट 0.56 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.41 फीसदी दर्ज की गई. 

दो साल पहले लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन राहगीरों से जबरन लगवाई थी उठक-बैठक, अब मांगनी पड़ी माफी

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,70,514 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद अब तक देश में कोरोना के 78.22 करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं. राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में 181.04 करोड़ खुराक अब तक दी गई है. 

मुंबई में कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर बहुत कम संख्या में नजर आए बच्चे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com