भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 2745 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को COVID-19 के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में देखा जाए तो कोरोना संक्रमण के नए मामले में वृद्धि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,386 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना 0.60 प्रतिशत रही. जबकि उससे ठीक होने की संभावना 98.74 प्रतिशत रही.
2236 लोगों ने कोरोना को मात दी
इधर, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन के आंकड़ों को देखें तो अब तक देश में 193.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. जबकि कुल 85 करोड़ के अधिक लोगों की कोरोना टेस्ट की जा चुकी है. बीते 24 घंटे साढ़े चार लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 2236 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इनकी संख्या 4,26,17,810 पहुंच गई है.
गौरतलब है कि मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 के 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, उक्त समयावधि के दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 2,134 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे, जिसके बाद भारत में कोरोना से कुल रिकवरी 4,26,15,574 तक पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें -
पिछले तीन साल में मई के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किये जाने की मांग
VIDEO: राष्ट्रपति कोविंद ने रक्षा समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं