COVID-19 UPDATE: देश में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,300 मामले दर्ज किए गए हैं, यह वर्ष 2023 में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. जानकारों के अनुसार, XBB 1.16 वेरिएंट के कारण देश में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट इस समय 1.46% है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.08% है. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 7,605 तक पहुंच गई है. एक्टिव मामलों की दर फिलहाल 0.02 % है. पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 7,530 डोज लगाए गए.
बुधवार को कोरोना के 1134 केस दर्ज हुए थे
कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच यदि रिकवर हुए मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 718 मरीज रिकवर भी हुए हैं, इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 4,41,60,997 पहुंच चुकी है. रिकवरी रेट इस समय 98.79% है. पिछले 24 घंटों में देश में कोराना के 89,078 टेस्ट किए गए, इसे मिलाकर अब तक 92.06 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें, बुधवार को देश में कोविड-19 के 1134 नए केस दर्ज किए गए थे. देश में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पिछले दिनों महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है.
कोविड-19 से इस तरह करें बचाव
-कोविड-19 से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखी जाए. जिस भी व्यक्ति को खांसी या जुकाम (Cold) हो उससे दूरी बनाकर रखें.
-नियमित तौर पर मास्क लगाएं खासकर भीड़ वाली जगह पर.
-छींकने या खांसने पर हाथों को सैनिटाइज करें.
-सार्वजनिक जगहों की सतहों को छूने से परहेज करें और अगर छुएं भी तो हाथों को तुरंत सैनिटाइज करें. कोई सतह छूने के बाद अपनी आंखों, नाक या मुंह को ना छुएं.
-हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं.
-अगर आपको अपने अंदर किसी तरह का कोविड-19 लक्षण नजर आए तो तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें यानी अलग कमरे में रहें.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं