विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2021

एयरो इंडिया 2021 पर कोरोना की 'मार', शो के दिनों की संख्‍या पांच से घटाकर तीन दिन की गई

बेंगलुरु एयरो इंडिया शो 3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगा. इसे हाइब्रिड एरो इंडिया का नाम दिया गया है क्योंकि रक्षा उपकरणों के खरीदार ऑनलाइन भी बाजार से खरीद सकेंगे.

एयरो इंडिया 2021 पर कोरोना की 'मार', शो के दिनों की संख्‍या पांच से घटाकर तीन दिन की गई
एयरो शो में कई विमान-हेलीकॉप्‍टर रोमांचकारी करतब दिखाएंगे (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Aero India Show: कोविड-19 (Covid-19 Pandemic) का असर इस बार एयरो इंडिया शो (Aero India Show 2021)पर भी साफ दिख रहा है. कोरोना के चलते दो साल में एक बार होने वाले एरो इंडिया शो को इस बार पांच दिनों से घटाकर तीन दिन का कर दिया गया है यानी आम लोग इस बार पिछले एरो शोज की तरह हवाई करतब, एयर फोर्स स्टेशन पर नही देख पाएंगे. हालांकि घर बैठकर APP और टीवी के जरिये सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्‍लेन का अनोखा करतब देख सकते हैं. बेंगलुरु एयरो इंडिया शो  3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगा. इसे हाइब्रिड एरो इंडिया का नाम दिया गया है क्योंकि रक्षा उपकरणों के खरीदार ऑनलाइन भी बाजार से खरीद सकेंगे.

इंटरनेशनल एयरो इंडिया शो में यूपी डिफेंस कॉरिडोर पहली बार लगाएगा पवेलियन

लड़ाकू फाइटर प्‍लेन रफाल अब वायुसेना के हिस्सा बन चुका है, इसके अलावा इस बार नज़र देसी लड़ाकू विमान तेजस पर भी होगी. एरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्‍लेन को हवाई करतब करते देखना रोमांचकारी अनुभव होगा. एयर कमोडोर शैलेंद्र सूद कहते हैं, 'चिनूक अपाचे के साथ साथ राफाल सभी करतब दिखाएंगे. पहली बार सूर्यकिरण और सारंग का करतब साथ होगा.

राफेल लड़ाकू विमान भारत में हुए लैंड, बेंगलुरु में एयरो शो में लेंगे हिस्सा, देखें VIDEO

वर्ष 2019 के एयरों शो में पार्किंग लॉट में लगी आग में सैकड़ों कारें जल गई थीं. ऐसा हादसा फिर नहीं हो, इसके लिए इस बार खास ऐहतियात बरती जा रही है. एयर कमोडोर सूद के अनुसार, एयरफोर्स और राज्य सरकार के फायर डिपार्टमेंट ने एक ख़ास टीम बनाई है. घास हटा दी गई है और फायर spotter तैनात किए जा रहे है. कोरोना के चलते एयरो शो में इस बार, पिछली बार की तरह चहल-पहल नही होगी. विदेशी कम्पनियां कम होंगी और आम लोगों की आवाजाही भी सीमित कर दी गई है.

बेंगलुरु : एयरो शो में सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट ने दिखाया दम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com