
Delhi Coronavitus update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आए उछाल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4432 नए मामले (New Corona cases in Delhi) सामने आए हैं और 38 लोगों की इस दौरान मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,34,701 हो गई है और एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या बढ़ते हुए 31 हजार के पार पहुंच गई है. यहां का रिकवरी रेट 84.4%, डेथ रेट 2.08 और पॉजिटिविटी रेट 7.38% है. एक्टिव मरीज़ का प्रतिशत 13.5 है.
चंद अमीर देशों में है दुनिया की 13 फीसदी आबादी, लेकिन खरीद ली 50% कोरोना वैक्सीन : रिपोर्ट
थोड़ी सी राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में3587 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्या 1,98,103 हो गई है. देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 4877 मौते हो चुकी है और एक्टिव केसों की संख्या 31,721 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 60,014 टेस्ट (RT- PCR 9564 और RAT- 50,450) हुए. अब तक कुल 23,69,592 टेस्ट हो चुके हैं.
संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री, न्यू ईयर पर देश में उपलब्ध हो सकती है वैक्सीन
गौरतलब है कि दिल्ली ही नहीं, पूरे भारत और दुनिया में कोरोना के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.40 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51,18,253 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 97,894 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
सरकार ने कहा, कोरोना वॉरियर्स की मौत का नहीं है आंकड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं