विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 10,542 नए केस आए सामने

कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 10,542 नए केस आए सामने
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले 10 हजार के पार हो गए हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए केस सामने आए
बीते दिन कोरोना के 7,633 नए मामले दर्ज किए गए थे
कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.39 फीसदी है
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7,633 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.

कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.39 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.14 तक पहुंच चुका है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 63,562 है. जबकि ठीक होने की दर 98.67% फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 8,175 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,50,649 तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों में कोरोना की 487 डोज दी गई. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,40,014  टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़ें:
MP : कोरोना संक्रमित शख्स का अस्पताल ने मृत बताकर किया था अंतिम संस्कार, दो साल बाद घर लौटा जिंदा

गोवा जी-20 शिखर सम्मेलन : लक्षण दिखने पर प्रतिनिधियों की होगी कोविड-19 जांच

"कोरोना को अब नंबर से नहीं, सीवियरिटी के नजरिए से देखने की जरूरत" : प्रो. संजय राय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: