विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

Covid-19 : भारत में नए मामलों में 20% की गिरावट, संक्रमण दर 15.7% से घटकर 11.6% पहुंची

Covid-19 : देश में दैनिक मामलों के घटने और ठीक हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं.  वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.20 फीसद हैं. 

Covid-19 : भारत में नए मामलों में 20% की गिरावट, संक्रमण दर 15.7% से घटकर 11.6% पहुंची
देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Covid-19 : देश में कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. कल देश में कोरोना के 2.09 मामले सामने आए थे. वहीं देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,192 मौतें (Corona Death) दर्ज की गई हैं. हालांकि मौतों के आंकड़े में केरल में हुई 638 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है. 

देश में दैनिक मामलों के घटने और ठीक हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं. कल देश में 18.31 लाख सक्रिय मामले थे. वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.20 फीसद हैं. 

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 2,54,076 दर्ज की गई है, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,92,30,198 हो गई है. 

यूपी में 100% वयस्क आबादी को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक : CM योगी

देश में कोरोना के मामले घटने के साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69 फीसद रह गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.25 फीसद है. 

Corona मरीज़ 70 दिन बाद भी फैला सकते हैं संक्रमण, Quarantine के लिए 14 दिन भी कम : स्टडी

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 166.68 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,28,672 टेस्‍ट हुए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 73.06 करोड़ कोरोना टेस्‍ट हो चुके हैं. 

अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की तीसरी लहर में बच्‍चों में भी बढ़े ब्‍लड क्‍लोटिंग के मामले  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com