दिल्ली : पिछले 24 घंटे में 81 नए मामले, 3 मरीजों की मौत, संक्रमण दर हुई 0.11 फीसदी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. शुक्रवार को लगातार 9वें दिन महानगर में 100 से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 81 नए मामले दर्ज हुए जबकि तीन लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई. दिल्ली में कोरोना केस संक्रमण दर 0.11 फीसदी है.24 घंटे में तीन मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 25,011तक पहुंच गई है. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 798 है, इसमें होम आइसोलेशन में 257 मरीज है.
कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान, ये हैं 4 अलर्ट मोड
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.05 फीसदी रही जबकि रिकवरी दर पहली बार 98.2 फीसदी हुई. 24 घंटे में सामने आए 81 केसों के साथ ही केसों का कुल आंकड़ा 14,34,954 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 127 मरीज, डिस्चार्ज हुए और रिकवर मरीजों की संख्या 14,09,145 हो गई है. 24 घंटे में 73,192 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,21,45,913(RTPCR टेस्ट 48,500 एंटीजन 24,692) है.
Covid-19 : आधे से ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से, देश के 90 जिलों में 80% केस दर्ज - सरकार
दिल्ली के साथ-साथ देश में भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 43,393 नए मामले सामने आए. देश में इस समय कोरोना कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4,58,727 है. 2,98,88,284 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 44,459 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि, अभी भी देश में 1.49 फीसदी केस ऐक्टिव हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19% हो गया है.
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं