तमिलनाडु में हाल में एक किशोरी के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद ओमीक्रोन बीए.4 स्वरूप के पहले मामले की सूचना दी है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नये स्वरूप की पहचान के बाद लोगों से नहीं घबराने की अपील की. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि 19 वर्षीय एक महिला नये स्वरूप से संक्रमित पाई गई थी और वह अब ठीक हो रही है.
सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘महिला के संपर्क में आने वालों पर कोई असर नहीं पड़ा. स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की और वह ठीक थी. उन्हें टीके की दोनों खुराक लगाई गई थी.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए किसी भी प्रकार के कोरोना वायरस स्वरूप से खुद को बचाने के लिए, हम जनता से अपील करते हैं कि 12 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण शिविर में टीका लगवायें.''
ये भी पढ़ें-
- पेट्रोल-डीज़ल पर घटी एक्साइज़ ड्यूटी, बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
- '60 दिनों में...' : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने को बताया 'आंकड़ों की बाजीगरी'
- दिल्ली में ₹95.91 और मुंबई में ₹111.01 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, जानें- आपके शहर में कितना हुआ सस्ता
Video :अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)