विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है. यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है.

महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े
मुंबई में कोरोना के 3,514 नए मामले सामने आए हैं (फाइल फोटो)
मुंबई:

देश के कई राज्यों में कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं. अलग-अलग राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन और स्वास्थ्य अधिकारियों से यह जानकारी मिली है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है. यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए. कर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद कोविड-19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 15,595 मरीजों का उपचार चल रहा है. केरल में कोविड-19 के 1,985 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख से ज्यादा हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,517 हो गई.

ओडिशा में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 3,39,076 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां अब 898 मरीजों का उपचार चल रहा है. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 2,616 मरीजों का उपचार चल रहा है. जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,679 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यहां अब 1,410 मरीजों का उपचार चल रहा है. सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 6,208 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 42 मरीजों का उपचार चल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com