विज्ञापन
This Article is From May 21, 2021

कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने, 4,209 की मौत

Covid-19 Cases Today: मई के शुरुआती हफ्ते में दूसरी लहर की पीक के दौरान रोज दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच रही है, हालांकि मौतों की संख्या बहुत घटती नहीं दिख रही है.

कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने, 4,209 की मौत
Covid-19 Cases in India : देश में एक दिन में 2.59 लाख नए मामले.
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. मई के शुरुआती हफ्ते में दूसरी लहर की पीक के दौरान रोज दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच रही है, हालांकि मौतों की संख्या बहुत घटती नहीं दिख रही है. शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने आए हैं और इस दौरान 4,209 की मौत हुई है.

आज के नए मामले जुड़ने के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है. फिलहाल कुल एक्टिव मामले 30,27,925 हैं. पिछले 24 घंटों में 3,57,295 हजार लोग ठीक हुए हैं.

एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग

पिछले 24 घंटों में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है. कल टोटल 20,61,683 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.58% चल रहा है. डेथ रेट 1.12 फीसदी है.

गुरुवार को एक दिन में 14,82,754 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक देश में कुल 19,18,79,503 वैक्सीनेशन हो चुका है.

किस रफ्तार से बढ़े कोरोना के कुल मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए. 

पिछले 7 दिनों में कोरोना के आंकड़ों की स्थिति

20 मई : 2,76,110, मौतें : 3874

19 मई : 267334,  मौतें : 4529

18 मई : 263533,  मौतें : 4329

17 मई : 2,81,386,  मौतें : 4106

16 मई : 3,11170,  मौतें : 4077

15 मई : 3,26,098,  मौतें : 3890

14 मई : 3,43,144,  मौतें : 4000

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com