महानगर मुंबई के घाटकोपर इलाके में होली के दिन एक दंपति को संदिग्ध परिस्थितयों में उनके घर के बाथरूम में मृत पाया गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह दंपति घाटकोपर इलाके की कुकरेजा बिल्डिंग में रहते थे. मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. घर की नौकरानी ने शवों को देखा और तत्काल रिश्तेदारों को इस बारे में सूचित किया. इस नौकरानी के बाद घर की डुप्लीकेट चाबी थी. नौकरानी की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बाद में पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस के अनुसार, दंपति बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर रहते थे जबकि उनके रिश्तेदार नजदीक की बिल्डिंग में रहते हैं.
डीसीपी (Zone-7) पुरुषोत्तम कराड़ ने कहा, "पंत नगर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है." उन्होंने बताया कि पति की आयु 42 वर्ष थी जबकि पत्नी 39 वर्ष की थी. मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं