कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 30.2 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 17,336 नए मामले

Latest COVID-19 Cases In India: देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 30.2 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 17,336 नए मामले

Covid Cases India: देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है.

नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 17,336 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल है. कल कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे.  इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 88,284 सक्रिय मरीज हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है.

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 24 घंटे में करीब दोगुने हुए, करीब दो हजार नए कोविड केस

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 49 हजार, 056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

मुंबई में कोरोना के नए मामलों में 50 फीसदी का उछाल, महाराष्ट्र का आंकड़ा 5 हजार के पार

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट  3.07 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 85.98 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,01,649  सैंपल की जांच की गई है.  

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 196.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो : दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, पॉजिटिविटी रेट करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा