कोरोना वायरस के चलते अब सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मामलों की सुनवाई होगी. इसके जरिए भी केवल जरूरी मामलों की सुनवाई की जाएगी. वकील घर से ही वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए बहस कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने परिसर में वकीलों के चेंबर बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए वकीलों को मंगलवार शाम पांच बजे तक का वक्त दिया गया है और उन्हें फाइल और अपना सामान निकालने को कहा है. सभी वकीलों के चेंबरों को मंगलवार शाम को सील कर दिया जाएगा. उसके बाद किसी को भी सुप्रीम कोर्ट परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
सीजेआई बोबडे ने कहा कि अब अदालत कोर्ट रूम में नहीं लगेंगी. इसलिए वकीलों को भी आने की जरूरत नहीं . हर वीकेंड पर समीक्षा करेंगे. फिर तय करेगें कि छुट्टी की जाए या नहीं. सुप्रीम कोर्ट अगले आदेश तक केवल बेहद जरूरी मामलों की ही सुनवाई करेगा. वहीं, वकीलों ने सीजेआई से कहा कि सभी मामलों में अपील दाखिल करने की सीमा चार हफ्ते बढ़ा दी जाए.
वहीं, कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्रा सेवाओं को बंद कर दिया है. केवल मालगाड़ियां चलेंगी. ऐसे में 13,523 ट्रेनों पहिए थम गए हैं. इनमें 5881 ईएमयू, 3695 मेल एक्सप्रेस और 3947 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. पहले रेलवे ने केवल पैसेंजर ट्रेन बंद करने का ऐलान किया था. लेकिन रविवार रात रेलवे ने सभी यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला किया.
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के 30 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 415 हो गई। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक मौत हुई जबकि पहले चार अन्य मौत कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में हुई थीं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं