राज्य में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,148 है.
मुंबई:
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड-19 के 1,189 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 80,73,529 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,172 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में अकेले मुंबई में 584 मरीज मिले हैं, जबकि एक रोगी की मौत रायगढ़ जिले के पनवेल में हुई है.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,142 मरीज स्वस्थ हुए और राज्य में अब तक 79,13,209 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,148 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं