विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

कहर कोरोना का : नए COVID-19 केसों में 13.4% उछाल, भारत में 24 घंटे में आए 6,050 मामले

सक्रिय मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2716 एक्टिव केस सामने आए. वहीं पूरे देश में एक्टिव केसों की संख्या 28,303 है. रिकवरी की बात करें तो एक दिन में 3320  लोग कोरोना से ठीक हुए.

कहर कोरोना का : नए COVID-19 केसों में 13.4% उछाल, भारत में 24 घंटे में आए 6,050 मामले
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नए COVID-19 केसों में 13.4% का उछाल आया है. भारत में पिछले 24 घंटे में आए 6,050 नए मामले सामने आए हैं.सक्रिय मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2716 एक्टिव केस सामने आए. वहीं पूरे देश में एक्टिव केसों की संख्या 28,303 है. रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3320  लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 44185858 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों क मौत हुई. अब तक कुल 530943 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 प्रतिशत है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है. वीकली पोजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है. 

दिल्ली में गुरुवार को सामने आए 606 नए केस
बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 16.98 प्रतिशत रही. यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.  राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 509 मामले दर्ज किए गए थे.

हिमाचल और महाराष्ट्र में भी बढ़े केस
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 367 जबकि महाराष्ट्र में 803 नए मामले सामने आए. संक्रमण से हिमाचल में एक मरीज की मौत हुई जबकि महाराष्ट्र में तीन और लोगों ने जान गंवाई. दोनों राज्यों मे स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी. हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मरीजों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,933 हो गई है. वहीं, शिमला में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को सामने आए 803 नए मामलों के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,874 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,454 हो गई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com