विज्ञापन
Story ProgressBack
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 97.35 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 92 लाख से अधिक लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.66 प्रतिशत हो गई . केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 32,080 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97,35,850 हो गए. वहीं 402 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,360 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 92,15,581 लोगों के ठीक होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर  94.66 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार तीन दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. देश में अभी 3,78,909 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.89 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार आठ दिसम्बर तक 14,98,36,767 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,22,712 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया.

Coronavirus Updates: 

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1272 नए मामले, आठ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1272 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,18,574 तक पहुंच गयी है.
यूपी में कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत, 1,381 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 21 लोगों की मौत हो गई तथा 1,381 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,987 हो गई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,279 नये मामले, 20 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,279 नए मामले सामने आये तथा 20 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,96,563 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,900 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, आज 3,218 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 8,61,588 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,318 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,318 नए मामले सामने आए, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,22,811 हुए; महामारी से 13 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,123 पर पहुंची: स्वास्थ्य विभाग.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 और लोगों की मौत, 1,511 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,511 नये मामले बुधवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,85,627 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,485 तक पहुंच गया है.
कोरोना से उत्तराखण्ड के जाने माने साहित्यकार मंगलेश डबराल का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस. पिछले दो हफ्ते से कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4981 नए मामले आए
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4981 नए मामले आए. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,348 हुई. संक्रमण से 75 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 47,902 हुई : स्वास्थ्य अधिकारी.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,99,575 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9813 हो गया. इस दौरान 4177 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,69,216 लोग ठीक हो चुके हैं.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 23,731 हो गए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर 123 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं वहीं विभिन्न अस्पतालों में 918 मरीजों का उपचार चल रहा है.
कोविड-19: भारत में करीब 15 करोड़ नमूनों की जांच हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 के प्रतिदिन औसत 10 लाख से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि नए संक्रमितों की कुल संख्या का स्तर कम बना हुआ है और इनमें कमी भी आ रही है. उसने बताया कि भारत में लगभग 15 करोड़ नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
ओडिशा में कोविड-19 के 386 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,299 हो गई. वहीं, पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,789 हो गई.
लद्दाख में कोविड-19 के 73 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के 73 नये मामले आए तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी. केंद्रशासित क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 8969 हो गयी और मृतकों की संख्या 122 हो गयी. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक एक मरीज की मौत होने से लेह जिले में मृतकों की संख्या 79 हो गयी. कारगिल जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के नये मामलों में 49 मामले लेह से आए और 24 मामले कारगिल से आए.

पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 30 नये मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,339 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 615 लोगों की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए कोविड-19 रहा ज्यादा घातक: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय, गुर्दे की समस्या, सीओपीडी जैसे गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए कोविड-19 ज्यादा जानलेवा साबित हुआ. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अध्ययन से यह निष्कर्ष सामने आया है.
कोविड-19: बाइडन ने कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का संकल्प लिया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन में वह सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करेंगे, सुनिश्चित करेंगे कि 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो जाए और अधिकांश स्कूलों को फिर से खोलेंगे. उन्होंने अमेरिकी जनता को भरोसा दिलाया कि उनके विशेषज्ञों का दल बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाएगा और अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकेगा.
अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अभिनेत्री कृति सेनन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और फिलहाल अपने घर पर ही पृथकवास में रह रही हैं. कृति  हाल ही में अभिनेता राज कुमार राव के साथ चंडीगढ़ से एक फिल्म की शूटिंग कर मुम्बई लौटी थीं.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 22 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में चार सैन्य कर्मियों समेत 22 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 16,437 हो गयी है. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बुधवार को बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से छह मामले आए. ईस्ट सियांग और वेस्ट सियांग से चार-चार मामले आए. अपर सियांग और तिरप में दो-दो मामलों की पुष्टि हुई.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,778 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच नए मामलों में चार ने हाल ही में यात्रा की थी और एक पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए संक्रमित पाया गया.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर नहीं लगाए जाने चाहिए: न्यायालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र के दिशा-निर्देशों पर गौर करते हुए बुधवार को कहा कि प्राधिकारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर और 'साइनेज' (निर्देशक या चेतावनी संकेतक) नहीं लगाने चाहिए.
तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 721 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2.75 लाख से अधिक हो गयी. संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1480 हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 123 मामले सामने आए. मेडचल मल्काजगिरि में 58, रंगारेड्डी में 51 मामले सामने आए.
मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,977 हो गए. नए मामलों में बीएसएफ के चार जवान भी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से पांच लुंगलेई, दो लॉगतलाई और सेरछपि तथा खॉजवाल से एक-एक मामला सामने आया है.
झारखंड में कोविड-19 के 182 नये मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोविड-19 के 182 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,639 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है.
Coronavirus Test: करीब 15 करोड़ लोगों की कोरोना की जांच

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 10,22,712
अब तक हुए कुल टेस्ट- 14,98,36,767
Covid-19 Update: अब तक 1.41 लाख लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में हुई मौत-402
अब तक हुई कुल मौत- 1,41,360

Coronavirus News: देश में एक्टिव मामले- 3,78,909

रिकवरी रेट- 94.65% (अब तक सबसे ज़्यादा) 
एक्टिव मरीज़- 3.89% (अब तक सबसे कम) 
डेथ रेट- 1.45%
पॉजिटिविटी रेट- 3.13%
Coronavirus Update India: 92 लाख ज्यादा मरीज हुए ठीक

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 36,635
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 92,15,581

Coronavirus Update India: पिछले 24 घंटों में 32 हजार से ज्यादा मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,080 नए मामले सामने आए हैं जबकि 402 लोगों की मौत हुई हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,35,850 हो गई है. 
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1467 नये मामले आये सामने
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1467 नए मामले सामने आये है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,49,699 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मंगलवार को 96 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1194 लोगों ने घरों में पृथक-वास में रहने की अवधि को पूर्ण किया है.
पंजाब में 30, हरियाणा में 13 और चंडीगढ़ में तीन रोगियों की मौत
पंजाब में कोविड-19 से 30 रोगियों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,964 हो गई.इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 500 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,57,331 हो गई है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पटियाला, मोहाली, होशियारपुर, और लुधियाना में 4-4, जालंधर में तीन, बरनाला, फजिल्का, पठानकोट में दो-दो, अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर और रूपनगर में एक-एक रोगी की मौत हुई है. 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भगोड़े कारोबारी विजय माल्‍या को झटका, सेबी ने 3 साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
Coronavirus India Updates: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1272 नए मामले, आठ लोगों की मौत
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Next Article
वित्त मंत्री के बजट पर गदगद PM मोदी : 84 मिनट के भाषण में 78 बार थपथपाई मेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;