विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर आए 48,916 नए मामले, 757 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in India:शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घटों में सर्वाधिक 48,916 नए मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर आए 48,916 नए मामले, 757 लोगों की हुई मौत
Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले

Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब तीस हजार नए Covid-19 संक्रमित मिल रहे थे आज के आंकड़ों में यह संख्या 50 हजार के करीब दिखाई दे रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घटों में सर्वाधिक 48,916 नए मामले सामने आए हैं. करीब 49 हजार नए मामले आने के बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई है. वहीं इन 24 घंटों में 757 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या का आंक़ड़ा बढ़कर 31358 पर पहुंच गई है. हालांकि इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 849432  लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.62 फीसदी पर पहुंच गया है तो वहीं रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है, यह अब बढ़कर 63.53 फीसदी हो गया है. 

Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 रिकवरी रेट 86.40 प्रतिशत हुआ, शुक्रवार को आए 1025 नए मामले

पिछले कुछ दिनों में हालात किस तरह से बिगड़े हैं इसे ऐसे समझा जा सकता है कि भारत में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पहुंचने में 110 दिन का समय लगा लेकिन 13 लाख के आंकड़ों को क्रॉस करने में 177. यानि कि पिछले दो महीनों में करीब 12 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि जानकारों का कहना है कि यह संख्या इसलिए ज्यादा बढ़ी है क्योंकि भारत में अब पहले के मुकाबले ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 1,58,49,068 लोगों का टेस्ट हो चुका है. 

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 9,615 मामले, संक्रमण से 278 और मौतें

अब अगर राज्यवार आंकड़ों समझें तो महाराष्ट्र में अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 9615 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में 8147, तमिलनाडु में 6785, कर्नाटक में 5007 और उत्तर प्रदेश में 2667 नए मामले सामने आए हैं. मृतकों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 278 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में 108, तमिलनाडु में 88, उत्तर प्रदेश में 59 और आंध्र प्रदेश 49 लोगों की मौत हुई है. 
 

Video: दवाइयों की कालाबाज़ारी को रोकने के लिए FDA की तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com