विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनियाभर की चिंताएं बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन को रोकने के लिए भारत में कई राज्यों ने कड़ाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 653 मामले सामने आए है जबकि कल यह आंकड़ा 578 था. इस बीच, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,47,99,691 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 293 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 4,80,290 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.

एक्टिव केस की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है. वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3,42,43,945 हो गई है. रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 72,87,547 डोज दी गई हैं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,42,46,81,736 पहुंच गया.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 69 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 69 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,07,741 हो गई है.
केरल में ओमिक्रॉन के और सात मामले, कुल संख्या 64 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में ओमिक्रॉन से संक्रमण के और सात मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा और एक तिरुवनंतपुरम में आए हैं.
चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को भी सरकार ने माना 'फ्रंटलाइन' वर्कर्स, इन्‍हें भी दी जाएगी बूस्‍टर डोज..
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साह 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है. चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगरी में शामिल किया गया है.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गत दो दिन से दो हजार से कम मामले सामने आने के बाद, मंगलवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,27,403 हो गई.

तमिलनाडु में 619 नये मरीज मिले, कर्नाटक और आंध्र में दो-दो रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 619 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,45,261 हो गयी, जबकि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,750 पर पहुंच गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 638 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,01,974 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,537 हो गयी है. राजधानी चेन्नई में 194 जबकि कोयम्बटूर में 84 नए मामले सामने आए.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,172 नये मामले, 22 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गयी जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
गुजरात में ओमीक्रोन के पांच नये मामले, संक्रमितों की संख्या 78 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में ओमीक्रोन से संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 78 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, दो मामले अहमदाबाद जिले से आए हैं जबकि वडोदरा, महेसाणा और पोरबंदर से एक-एक नये मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले करीब 496 नए मरीज
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 496 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक शख्‍स को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की यह संख्‍या (496), 4 जून के बाद सबसे ज्‍यादा है.
लद्दाख में 14 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 से 14 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,105 हो गए जबकि लेह में एक रोगी की मौत होने से केंद्रशासित प्रदेश में कोविड के मृतकों की संख्या 219 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सभी 14 नये मामले लेह में सामने आये.
कोरोना वायरस अपडेट्स : कोवोवैक्स, कोर्बेवैक्स के आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंजूरी
भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को व्यापक करते हुए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके 'कोवोवैक्स' और 'बायोलॉजिकल ई' कम्पनी के टीके 'कोर्बेवैक्स' को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है. साथ ही, कोविड-19 रोधी दवा 'मोलनुपिराविर' (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी अनुमति मिल गई है. (भाषा)
India Coronvirus Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले
मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,748 हो गई है. राज्य में संक्रमण की दैनिक दर 10.27 प्रतिशत है. मिजोरम में अभी 1,435 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 1,38,774 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 539 है. (भाषा)
कोरोना से जंग के लिए भारत को मिले दो और हथियार
लंबे समय से देशव्यापी टीकाकरण को बल दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन प्रोग्राम में और वैक्सीन जोड़ी जा रही है. अच्छी खबर यह आ रही है कि दो नई वैक्सीन (कोवोवैक्स और कोर्बेवैक्स) और जोड़ी गई हैं, जिससे हमारे इम्युनाइजेशन प्रोग्राम को बल मिलेगा. इसके साथ ही एक दवा को भी मंजूरी दी गई है और उसका अब भारत में उत्पादन किया जाएगा. (एनडीटीवी)
COVID-19 Updates: BCCI चीफ सौरभ गांगुली कोरोना संक्रमित
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी है. संक्रमित होने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को गांगुली को बुखार आया था. जिसके बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया. (एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी पर
दैनिक संक्रमण दर- 0.61 प्रतिशत

साप्ताहिक संक्रमण दर- 0.64 प्रतिशत

(एनडीटीवी संवाददाता)
कोविड-19 अपडेट : एक दिन में 6 हजार से ज्यादा केस
पिछले 24 घंटे में आए नए केस - 6,358 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 6,450 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,42,43,945

(एनडीटीवी संवाददाता)

कोरोना वायरस अपडेट्स : भारत में 75 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
भारत में कोरोना के एक्टिव केस - 75,456

रिकवरी रेट - 98.40%

कुल कोरोना टेस्ट - 67.41 करोड़

(एनडीटीवी संवाददाता)

India Coronvirus Updates: एक दिन में कोरोना से 293 मौतें
पिछले 24 घंटे में मौत : 293
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 72,87,547
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 1,42,46,81,736
COVID-19 Updates: देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 653 पर
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले : 653

महाराष्ट्र में कुल ओमिक्रॉन केस : 167 

दिल्ली में कुल मामले : 165 

ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त मरीज : 186

(एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Live Updates: कोरोना पर हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना पर हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे. यह अहम बैठक दोपहर 12:00 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. GRAP लागू करने पर विचार हो सकता है. (एनडीटीवी संवाददाता)

एएनआई ने खबर दी है कि आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ 15 से18 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती कोविड वैक्सीन खुराक देने के विषय पर बैठक करेंगे. यह बैठक आज सुबह 11:30 बजे से होगी.
एएनआई के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने कहा है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रेस्तरां/होटल/क्लब और पब 50 प्रतिशत बैठक क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. 28 दिसंबर तक सभी सभाओं, सम्मेलनों, विवाह आदि में लोगों की मौजूदगी सख्ती के साथ केवल 300 लोगों तक सीमित कर दी गई है.
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने एएनआई को बताया है कि कर्नाटक सरकार ने बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए 28 दिसंबर से 7 जनवरी तक राज्य में रात का कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक) लगाया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com