विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

मध्य प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा घर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है और सोमवार को वह घटकर महज 18 रह गयी है.

मध्य प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा घर
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों में और ढील देते हुए सिनेमा घरों को 50 प्रतिशत क्षमता और रेस्तरां को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने की सोमवार को घोषणा की. एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक सिनेमा हॉल बंद थे और रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रहे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है और सोमवार को वह घटकर महज 18 रह गयी है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या महज 296 रह गयी है. प्रदेश के सोमवार को 44 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. अब विवाह समारोह में अधिकतम 100 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे.''

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिनेमा घर अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ और रेस्तरां पूरी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जा सकते हैं. साथ ही बाजार भी रात दस बजे तक खुले रहेंगे. उन्होंने अधिकारियों को महामारी की संभावित तीसरी लहर के को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा. मुख्यमंत्री प्रदेश में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में नये मामलों में कमी नहीं आ रही है. दक्षिण और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि अगस्त महीने में मामले बढ़ सकते हैं लेकिन हम तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कोरोना वायरस: देश के सभी राज्य हुए ALERT, अब तक कुल 114 मामले, 2 की मौत और 13 हुए ठीक- जानें 20 बड़ी बातें

अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों को तथा विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी. इसी तरह बाजारों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com