विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती, नियमों के उल्लंघन के 4392 मामले दर्ज

मास्क संबंधित उल्लंघन के 4,248 मामलों में से सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं, जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं.

दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती, नियमों के उल्लंघन के 4392 मामले दर्ज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) दिशा-निर्देश (प्रोटोकॉल) के उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं.

आंकड़ों के अनुसार, मास्क संबंधित उल्लंघन के 4,248 मामलों में से सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं.

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 923 नए मरीज

बयान के अनुसार, 28 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए 69 प्राथमिकी दर्ज की गई, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उल्लंघन करने वालों से 86,33,700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com