विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

Corona News: भारत में अब सभी वयस्कों को बूस्टर डोज देने पर विचार कर रही है सरकार; रिपोर्ट

भारत में अब सभी वयस्कों को कोरोना ​​​​-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने पर विचार किया जा रहा है. इस समय भारत में केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लेने की अनुमति है.

Corona News: भारत में अब सभी वयस्कों को बूस्टर डोज देने पर विचार कर रही है सरकार; रिपोर्ट
भारत में कोरोना संक्रमण मामलों में काफी कमी आई है.
नई दिल्ली:

भारत में अब सभी वयस्कों को कोरोना ​​​​-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने पर विचार किया जा रहा है. दो सूत्रों ने इस बारे में सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि क्योंकि कुछ देशों में संक्रमण बढ़ रहा है और कुछ भारतीयों को तीसरी खुराक के बिना विदेश यात्रा करने में मुश्किल आ रही है. ऐसे में सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने पर विचार किया जा रहा है. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से छापा कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि क्या अन्य समूहों को मुफ्त में बूस्टर प्रदान किया जाए. हालांकि सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

आपको बता दें कि इस समय भारत में केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लेने की अनुमति है. वे सरकारी केंद्रों में जाकर मुफ्त में या निजी अस्पतालों में भुगतान कर बूस्टर डोज ले सकते हैं.

संक्रमण दर में आई है कमी

भारत में कोरोना संक्रमण मामलों में काफी कमी आई है. पिछले 24 घंटों में 1,549 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि में 31 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 181.24 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,97,285 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. वहीं अब बूस्टर डोज देन पर विचार किया जा रहा है.

वीडियो देखें: दिल्‍ली से दोहा जा रहे विमान को अचानक कराची किया डायवर्ट, करीब 100 यात्री थे सवार


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: