विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2022

ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक के बाद नया नियम, ड्यूटी पर पुलिसकर्मी नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे फोन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा कड़ी करने के उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया, क्योंकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद एक अजनबी उनके आवास में घुसने में कामयाब रहा.

ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक के बाद नया नियम, ड्यूटी पर पुलिसकर्मी नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे फोन
ममता बनर्जी की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक सामने आई थी. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल सरकार ने फैसला किया है कि राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा कड़ी करने के उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया, क्योंकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद एक अजनबी उनके आवास में घुसने में कामयाब रहा.

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा,'यह देखा गया है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ज्यादातर समय सोशल नेटवर्किंग साइट पर व्यस्त रहते हैं, जिससे उनका काम बाधित होता है. इसे रोकने के लिए, हमने ड्यूटी के दौरान सुरक्षा अधिकारियों के मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.'उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को 'नबन्ना' में अपनी ड्यूटी शुरू करने से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने होंगे और शिफ्ट खत्म होने के बाद वे इन्हें वापस ले सकेंगे.

निर्णय अन्य सरकारी कार्यालयों में भी लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह नबान्न में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का एक उपाय है और प्रत्येक पाली में मुख्यमंत्री आवास पर अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि पहले एक शिफ्ट में 70 पुलिसकर्मी हुआ करते थे, लेकिन अब से, 18 अतिरिक्त पुलिसकर्मी होंगे.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा फैसला, गुरुकुल स्कूलों में इंटरमीडिएट शिक्षा शुरू करने के दिये आदेश

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा कड़ी करने के लिए बनर्जी के आवास के पास अतिरिक्त बंकर, पुलिस पिकेट और एक नया वॉच टावर स्थापित करने का भी फैसला किया है. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक व्यक्ति करीब 1.20 बजे बनर्जी के आवास में घुस गया था और सुबह करीब आठ बजे सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे देखे जाने तक वह अंदर ही रहा. बाद में, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

VIDEO: महाराष्ट्र संकट: BJP पर बरसीं ममता बनर्जी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com