विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

बाबूलाल गौर ने कहा, शराब पीना स्टेटस सिंबल, इससे पहले भी दे चुके हैं बेतुके बयान

बाबूलाल गौर ने कहा, शराब पीना स्टेटस सिंबल, इससे पहले भी दे चुके हैं बेतुके बयान
फाइल फोटो
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया है। बाबूलाल ने कहा, शराब पीना स्टेटस सिंबल की बात है। अपराध शराब पीने से नहीं होते, बल्कि पीकर डगमगाने से बढ़ते हैं। शराब पीना हर इंसान का मौलिक अधिकार है। यह बयान उन्होंने एएनआई(ANI)से बातचीत के दौरान दिया।

रूसी दौरे पर मंच पर दिया ऐसा बयान कि सुनने वाले हो गए हैरान
इससे पहले भी बाबू लाल गौर अपने बयानों से सर्खियां बटोरते रहते हैं। बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक सम्मेलन में उन्होंने अपने रूस दौरे को याद करते हुए कहा, 'एक बार मैं रूस गया था। जिस कार्यक्रम में मुझे शामिल होना था, वहां एक महिला ने आकर मुझे माथे पर चूम लिया। मैंने कहा कि यह बात मेरे यहां पता चल गई तो मेरा इलेक्शन का टिकट कट जाएगा।'

85 साल के बीजेपी नेता गौर यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और किस्सा सुनाया जो मजाक की हदों के पार निकल गया। गौर ने बताया, 'इसी सभा में एक स्थानीय नेता की पत्नी मेरे पास आकर मेरी धोती के बारे में पूछने लगी कि यह क्या पहन रखा है? यह बिना चेन और बेल्ट के कैसे बांधते हो? उसने कहा मुझे यह बांधना सिखाओ तो मैंने कहा, मैं तुम्‍हें धोती बांधने की कला सिखा तो सकता हूं, मगर अकेले में।'

रेप को बताया सोशल क्राइम
गौर ने पिछले साल जून में भी एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने रेप को सोशल क्राइम बताया था और कहा था कि यह कभी-कभी सही होता है और कभी-कभी गलत। बीजेपी ने तब भी इस बयान को गौर का निजी बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था। इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारत में रेप कम इसलिए होते हैं क्योंकि वहां की महिलाएं सलीके से कपड़े पहनती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबूलाल गौर, मध्‍य प्रदेश की गृह मंत्री, विवादित बयान, रूसी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी, Madhya Pradesh Minister, Babulal Gaur, Russian Women, Controverisal Statement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com