दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल गुरुवार को नौवीं बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर हाजिर नहीं हुए. इसके बाद ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम केजरीवाल के निवास पर पहुंच गई है. आशंका जताई जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि पार्टी को संदेह है कि पुलिस अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी क्योंकि पुलिसकर्मी दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचे हैं.
ईडी की टीम के पहुंचने के बाद आप कार्यकर्ता केजरीवाल के आवास के बाहर एकत्रित हो गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | AAP workers stage protest outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwal's residence for questioning. pic.twitter.com/d13c09VGk7
भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, "जिस तरह से पुलिस अंदर है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही है, ऐसा लगता है कि छापेमारी की जा रही है. ऐसा लगता है कि वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं."
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "The way police are inside the house of the CM and no one is allowed to enter it seems, the CM house has been raided. It seems, there is preparation to arrest the CM." https://t.co/TiLV7Axzt5 pic.twitter.com/OYdpcJEyon
— ANI (@ANI) March 21, 2024
#WATCH | Delhi: As the ED team reaches Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal's residence, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "This time everyone knows that just a few hours ago, the matter was in the Delhi High Court. The High Court has given time… pic.twitter.com/JseGJbVetD
— ANI (@ANI) March 21, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शराब नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद ईडी केजरीवाल के घर पहुंची. हालांकि, अदालत ने ईडी को केजरीवाल की नई याचिका पर जवाब देने का आदेश दिया है और मामले को 22 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध कर दिया है.
भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल के घर पर छापेमारी करने का ईडी का कदम अवैध है क्योंकि हाईकोर्ट ने ताजा याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि, हाईकोर्ट को जवाब देने से पहले ही ईडी अरविंद केजरीवाल के घर में कैसे घुस सकती है या उन्हें गिरफ्तार कैसे कर सकती है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा है- ''दिल्ली में वर्ल्डक्लास शिक्षा-स्वास्थ्य-बिजली-पानी की सुविधा देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश जारी है. दो साल से चल रहे एक केस में चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार करना राजनीतिक साजिश दिखाता है. पूरी दिल्ली और पूरा देश केजरीवाल के साथ है.''
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि, ''सैकड़ों केजरीवाल खड़े हो जाएंगे... अगर ईडी ने गिरफ्तार किया तो... दिल्ली के लोगों की जिंदगी को अरविंद केजरीवाल ने बदल दिया है.''
#WATCH | Enforcement Directorate team reached Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi minister and AAP leader Atishi says, "It is clear that the ED and their masters, the BJP, do not respect the courts. Had this been the case, they would not have come to raid… pic.twitter.com/mSJyJd7eJD
#WATCH | Enforcement Directorate team reached Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi minister and AAP leader Atishi says, " Arvind Kejriwal is not a person, he is an idea... We cannot go inside because heavy security is deployed. We will wait here. If a… pic.twitter.com/HjaMuCCpjP
आतिशी ने कहा कि, ईडी प्रेस रिलीज में कहती है कि हमने 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया. अरे अगर हमारे पास 100 करोड़ होते, तो 50 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड देकर ईडी से छुटकारा पाया होता. बीजेपी को कहना चाहती हूं, सामने आकर राजनीति करें, ईडी के सहारे से नहीं. हम डरने वाले नहीं, इस देश के लोगों के लिए लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- ''भाजपा की राजनीतिक टीम (ED), केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं.. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.''
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि- ''लोकसभा चुनावों से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की बड़ी साजिश चल रही है. केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हो लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.''
लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 21, 2024
केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को…
पंजाब की आम आदमी पार्टी के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक्स पर लिखा- ''भाजपा सरकार 2 साल पुराने मामले की आड़ में राजनीतिक साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है. वह दिल्ली को विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य और शिक्षा ढांचे के प्रदाता रहे हैं. दिल्ली और पूरे भारत की जनता केजरीवाल जी के साथ है.''
पंजाब के मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने एक्स पर लिखा- ''चल रहे राष्ट्रीय चुनाव के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया का मजाक बना दिया है. भारत की छवि खराब हो रही है क्योंकि भाजपा विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है. हम मजबूती से साथ खड़े हैं. अरविंद केजरीवाल जी इस क्रूर शासन के प्रति राष्ट्रीय प्रतिरोध का प्रतीक हैं.''
The blatant abuse of power during an ongoing national election has made a mockery of free & fair electoral process. India's image is taking a beating as the BJP is trying to crush the opposition. We stand firmly with @ArvindKejriwal ji. He is the symbol of national resistance to…
— Dr Balbir Singh (@AAPbalbir) March 21, 2024
पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता शशिवीर शर्मा ने एक्स पर लिखा- ''केजरीवाल को डराया नहीं जा सकता, केजरीवाल को दबाया नहीं जा सकता, केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो, केजरीवाल की सोच को नहीं..''
आम आदमी पार्टी ने कहा कि- ''भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झुकाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है, लेकिन दिल्ली के लोग उनके (केजरीवाल के) साथ खड़े हैं. दिल्ली के लोग देख रहे हैं, वे चुप नहीं रहेंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं