पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इस महीने के अंत तक बिहार पहुंचने और प्रदेश के कई जिलों से दो चरणों में गुजरने की संभावना है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत पार्टी नेता राहुल गांधी के 27-28 जनवरी तक बिहार में आने और राज्य के सीमांचल इलाके में पड़ने वाले सभी जिलों में जाने की उम्मीद है.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रवक्ता और बिहार में पार्टी के लोकसभा चुनाव समन्वयक के तौर पर नामित आलोक शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करेंगे और झारखंड की ओर जाएंगे. शर्मा ने कहा, ‘‘झारखंड से वे फिर बिहार आएंगे जिसका मतलब है कि वह बिहार में कई दिन बिताएंगे और इसमें रात्रि विश्राम भी शामिल होगा. विस्तृत कार्यक्रम उचित समय पर निर्धारित किया जाएगा.''
यह यात्रा 14 जनवरी को जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर से शुरू होगी और दो महीने में विभिन्न इलाकों से गुजरने के बाद इसका समापन मुंबई में होगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि झारखंड में मुस्लिम मतदाताओं के नाराज होने के डर से राहुल गांधी तीर्थ नगरी देवघर नहीं जाएंगे. इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘निशिकांत दुबे जैसा विक्षिप्त व्यक्ति क्या कहता है हम उस पर ध्यान नहीं देते . वे हमारा रास्ता तय नहीं कर सकते. भाजपा को चाहिए कि वह अयोध्या में राम मंदिर को लेकर शंकराचार्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर का प्रयास करे.''
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि ‘‘भाजपा की प्रचार मशीन का मुकाबला करने'' के लिए, उनकी पार्टी ने दिल्ली में एक ‘वॉर रूम' स्थापित किया है और पूरे देश में क्षेत्रीय ‘वॉर रूम' स्थापित करने के प्रयास जारी हैं. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बिहार में भी ऐसा ही एक ‘वॉर रूम' स्थापित किया जा रहा है जिसकी निगरानी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद (एमएलसी) प्रेम चंद्र मिश्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
चाकू, तौलिया और तकिया : 3 सुराग से कड़ियां जोड़ती गई पुलिस, फिर बेटे के मर्डर की आरोपी को दबोचा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं