
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की जांच भारतीय रिज़र्व बैंक और SEBI को करनी चाहिए, हालांकि समूह ने आरोपों का खंडन किया है.
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अडाणी समूह में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा किए गए फॉरेन्सिक विश्लेषण की SEBI और भारतीय रिज़र्व बैंक जैसे निकायों द्वारा गंभीर जांच की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हीं पर भारतीय वित्तीय प्रणाली की स्थिरता और सुरक्षा की ज़िम्मेदारी है.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह पर "खुलेआम शेयरों में हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी में लिप्त" होने का आरोप लगाया था, जिसे समूह ने दुर्भावनापूर्ण, निराधार, एकतरफा बताते हुए कहा कि ऐसा समूह की शेयर-बिक्री को बिगाड़ने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं