द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (SPA) ने उपचुनाव में के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के खिलाफ जबर्दस्त जीत हासिल कर पश्चिम तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट गुरुवार को अपने पास बरकरार रखी. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसे करीब दो साल पुरानी उनकी सरकार के ‘‘द्रविड़ शासन मॉडल'' पर जनता का मुहर करार दिया है.
पलानीस्वामी ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर चुनाव जीतने के लिए ‘प्रशासन, धनबल एवं हिंसा का दुरूपयोग' करने का आरोप लगाया. एसपीए की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार ईवी के एस इलनगोवन ने करीब 1.70 लाख वोट मिले और वह अपने प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के केएस थेन्नारासू से करीब 66000 मतों से आगे रहे. इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था.
स्टालिन ने चेन्नई में कहा कि इस ‘ऐतिहासिक व शानदार' जीत के बाद अब 2024 के लोकसभा में एसपीए की इससे भी बड़ी जीत के लिए जमीन तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रचार अभियान के दौरान मैंने बार बार द्रविड़ शासन मॉडल के लिए लोगों का समर्थन मांगा. लोगों ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इसे और अधिक जोश के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए.''
पलानीस्वामी ने एक बयान में उनकी पार्टी के पक्ष में वोट देने वालों को धन्यवाद दिया और डीएमके पर यह उपचुनाव जीतने के लिए गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया. पलानीस्वामी के प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक नेता ओ पनीरसेल्वम ने शुरू में अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि उन्हें यह जीत सरकार के कामकाज पर मुहर नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक ई तिरुमुहाल इवेरा के पिता इलानगोवन की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि ‘सहानुभूति' जैसे कारक जरूर प्रभावी थे. जनवरी में इवेरा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.
बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र की 2, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की एक-एक विधानसभा सीटों के रिजल्ट घोषित किए गए. महाराष्ट्र को छोड़कर सभी सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए गए, जबकि महाराष्ट्र की दोनों सीटों पर 26 फरवरी को चुनाव हुए. जिन सीटों पर मतगणना की गईं, उनमें चिंचवाड़ (महाराष्ट्र), कस्बा पेठ (महाराष्ट्र), लुमला (अरुणाचल प्रदेश), रामगढ़ (झारखंड), इरोड-ईस्ट (तमिलनाडु) और सागरदिघी (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-
बंगाल उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत, विधानसभा में खुला पार्टी का खाता
महाराष्ट्र की कस्बा सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी, जानें क्यों है ये महत्वपूर्ण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं