विज्ञापन

वैभव गहलोत, नकुल नाथ और गौरव गोगोई : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट में किया 43 नामों का ऐलान

कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

वैभव गहलोत, नकुल नाथ और गौरव गोगोई : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट में किया 43 नामों का ऐलान
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें 5 राज्यों की 43 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है. वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे. गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे.

साथ ही चुरू से राहुल कस्वां को भी टिकट दिया गया है, जो मौजूदा सांसद भी थे और बीजेपी कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Congress Lok Sabha Candidate by on Scribd

उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है. आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं. कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी."

वेणुगोपाल ने कहा कि इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी, जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी.

कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
वैभव गहलोत, नकुल नाथ और गौरव गोगोई : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट में किया 43 नामों का ऐलान
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com