पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज सुबह कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा का पंजाब चरण बुधवार को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से शुरू हुआ था.
फिल्लौर में हुए बेहोश
फिल्लौर में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने पर चौधरी संतोख सिंह बेहोश हो गए. उन्हें फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. चौधरी संतोख सिंह जालंधर के सांसद थे. उनके निधन के बाद भारत जोड़ो यात्रा रोक दी गई है. पार्टी के एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी भी यात्रा को रोककर चौधरी संतोख सिंह को अस्पताल देखने पहुंचे थे.
Deeply shocked and saddened to learn about the untimely passing away of our MP, Shri Santokh Singh Chaudhary.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 14, 2023
His loss is a great blow to the party and organisation.
In this hour of grief, my heart goes out to his family, friends and followers.
May his soul rest in peace.
मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चौधरी संतोख सिंह की मौत "पार्टी और संगठन के लिए एक बड़ा झटका" है. उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे सांसद, श्री संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ. उनका जाना पार्टी और संगठन के लिए एक बड़ा झटका है. दुख की इस घड़ी में, मेरा दिल उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
जालंधर से लोकसभा सांसद श्री संतोख सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में जनहित के मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे। सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Om Birla (@ombirlakota) January 14, 2023
लोकसभा अध्यक्ष और पंजाब सीएम ने शोक जताया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दुख जताते हुए कहा, "जनहित के मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे. सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत रही. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं." पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चौधरी संतोख सिंह के निधन पर शोक जताया है.
Santokh Singh Chaudhary, aged 76, Congress MP from Jalandhar, passed away from a sudden cardiac arrest during the Bharat Jodo Yatra this morning. We extend our deepest condolences to his family. There will be some changes in schedule of the yatra which will be shared shortly.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 14, 2023
जयराम रमेश ने जताई संवेदना, भारत जोड़ो यात्रा पर भी बोले
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, '76 साल के जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे. यात्रा के बारे में जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी.'
यह भी पढ़ें-
शरद यादव का आज दोपहर किया जाएगा अंतिम संस्कार, पैतृक गांव आंखमऊ में होंगे पंचतत्व में विलीन
आरी से काटी गईं थी श्रद्धा वालकर की हड्डियां, पोस्टमार्टम एनालिसिस में खुलासा
राजस्थान-कर्नाटक में आज से शीतलहर, ऐसा रहेगा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, UP और बिहार का हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं