विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2021

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी-तोड़फोड़, अयोध्या पर किताब के बाद हुआ हमला

सलमान खुर्शीद ने स्वयं फेसबुक पर नैनीताल स्थित उनके घर पर आग की लपटों और टूटी खिड़कियों की तस्वीरें साझा कीं. 

सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) के घर पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी (vandalized) की गई है. अयोध्या पर उनकी किताब प्रकाशित होने और उसके कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद के बाद यह वाकया सामने आया है. सलमान खुर्शीद ने स्वयं फेसबुक पर नैनीताल स्थित उनके घर पर आग की लपटों और टूटी खिड़कियों की तस्वीरें साझा कीं. कथित तौर पर सलमान खुर्शीद की किताब में हिन्दुत्व (Hindutva)की तुलना कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों से की गई है.सलमान खुर्शीद ने खुद ही फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं.

मध्य प्रदेश में सलमान खुर्शीद की किताब को करेंगे बैन : बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इसमें उनके नैनीताल के घर पर लगी आग को दो लोगों द्वारा बुझाते भी देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता ने तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा जिन्होंने सवाल उठाए हैं. लेकिन क्या मैं अभी भी यह कहना गलत हूं कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता?  

सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब सनराइज ऑफ अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) के प्रकाशन के बाद से ही निशाने पर हैं. इस किताब का एक अंश है, जिसमें कहा गया है, "संतों और महात्माओं के लिए प्रसिद्ध सनातन धर्म और हिन्दू धर्म को हिन्दुत्व के नए प्रखर समूह द्वारा पीछे धकेल दिया गया है, यह सब उसी राजनीतिक विचारधारा के जरिये किया जा रहा है, जो आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी समूहों से मेल खाता है."

 बीजेपी ने इसको लेकर सलमान खुर्शीद पर निशाना साधा है, पार्टी ने कहा कि खुर्शीद के बयान ने हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत किया है और आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिम वोट पाने के लिए सांप्रदायिक राजनीति कर रही है. इस विवाद के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व के बीच अंतर बनाने की कोशिश की थी.

इसके जवाब में बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा से हिन्दू धर्म के प्रति नफरत रही है. हालांकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी खुर्शीद की आलोचना करते हुए कहा कि हिन्दुत्व को लेकर बढ़ा चढ़ा तुलना की गई है. आजाद ने कहा कि हम हिन्दुत्व को राजनीतिक विचारधारा के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते, लेकिन इसकी तुलना आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से करना पूरी तरह गलत है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली के एक वकील द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई है. 

5 की बात : हिंदू-हिंदुत्व के मुद्दे पर फिर उलझी कांग्रेस-बीजेपी, सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर हुआ विवाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com