अपने पूर्व सहयोगी जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के बीजेपी में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आए कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आज बीजेपी (BJP) के एक नेता की उस दावे को खारिज कर दिया कि अगला नंबर उनका है. उन्होंने बीजेपी की ओर से किसी तरह के फीलर मिलने से भी इनकार किया है.
बीजेपी में शामिल होने से पहले 25 साल तक कांग्रेस नेता रहीं रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने सचिन पायलट से बात की है और वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
जब एक पत्रकार ने रीता बहुगुणा के दावे और कांग्रेस में असहज होने पर पायलट से पूछा तो उन्होंने कहा, "रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि उन्होंने सचिन से बात की है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी. उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है."
NDTV से बोले जितिन प्रसाद- 'क्यों छोड़ी कांग्रेस?' कब से कर रहे थे इंतजार?
जितिन प्रसाद ने बुधवार को यह कहते हुए कांग्रेस छोड़ दी कि उन्हें अब ऐसा नहीं लगता कि वह उस पार्टी में काम कर सकते हैं या लोगों की मदद कर सकते हैं. उन्होंने बीजेपी को देश की "एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी" बताया था.
जितिन प्रसाद के जरिये बीजेपी ने साधे एक तीर से कई निशाने
पिछले साल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपने विद्रोह को समाप्त करने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा राजी किए जाने के बाद से ही पायलट के पार्टी से बाहर निकलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और पार्टी संगठन में बड़ा हिस्सा चाहते हैं लेकिन अशोक गहलोत ने अब तक इस तरह के कदमों का विरोध किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं