पिछले महीने पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला (Sidhhu Moosewala Murder) की हत्या किए जाने के बाद से ही यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी उबाल पर है. एक ओर इस मामले में जांच चल रही है, वहीं दूसरी ओर उनके परिवार से अबतक कई राजनीतिक शख्सियतें मिल चुकी हैं. मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानसा जिले के मूसा गांव में सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे. मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी. राहुल गांधी के इस मुलाकात के दौरान मूसेवाला के घर के अंदर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. राहुल वहां शोक सभा में शामिल हुए और मीडिया से बिना कोई चर्चा किए निकल गए.
मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह चुनाव जीतने में असफल रहे थे.
बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से विदेश की यात्रा पर थे. वो वीकेंड पर ही वापस लौटे हैं. आज सुबह वो दिल्ली से फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो सीधे गाड़ी से मूसा गांव पहुंचे.
उनके साथ कांग्रेस के कई नेता थे. पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओपी सोनी और पार्टी के कुछ अन्य नेता दल के साथ थे.
Shri @RahulGandhi meets with the grieving family of late singer and Congress leader Sidhu Moosewala. pic.twitter.com/IPWA4UgsRZ
— Congress (@INCIndia) June 7, 2022
गांधी की यात्रा के पहले मूसेवाला के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मूसेवाला के परिवारजनों से मुलाकात की थी. वहीं, पिछले हफ्ते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मूसा गांव जाकर परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना जताई थी.
ये भी पढ़ें-
अब पुणे से जुड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, कुख्यात संतोष जाधव की संलिप्तता की आशंका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं