उद्धव ठाकरे जो निर्णय लेंगे कांग्रेस उनके साथ खड़े रहेगी: नाना पटोले
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट पर एनडीटीवी से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जो महाभारत महाराष्ट्र की राजनीति में हुई है, उसके पीछे बड़ा षड्यंत्र है, ये तो स्पष्ट हो चुका है. हम लोग का शिवसेना से टूटने का कोई मंसूबा नहीं है. ये षड्यंत्र बीजेपी ने बनाया है, जो अभी भी सामने नहीं आ रही है. महाराष्ट्र की जनता का नुकसान और महाराष्ट्र की राजनीति के माध्यम से महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम बीजेपी कर रही है. ये मंसूबा इनका पूरा नहीं होगा. वहीं मुख्यमंत्री बदलने या एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने के सवाल पर पटोले ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हमने महा विकास अघाड़ी बनाया और महा विकास अघाड़ी में हम लोग शामिल हुए. हमारा एकदम साफ मकसद है. आज भी उद्धव ठाकरे जी रहना चाहते हैं या शिवसैनिक का कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, तो हम उनके साथ हैं. उद्धव ठाकरे जी रहते तो हमें अच्छा ही है. लेकिन उनकी पार्टी में जो अंतर्गत मामला खड़ा हुआ है. उस बात को लेकर कांग्रेस उनके साथ है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे जो निर्णय लेंगे कांग्रेस उनके साथ खड़े रहेगी. हम बीजेपी को रोकने के लिए महा विकास अघाड़ी में शामिल हुए थे. सोनिया जी ने उस समय स्पष्ट किया था. बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस को बाहर से भी सपोर्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पटोले ने आगे कहा कि हम अपने पार्टी की बात करेंगे, शिवसेना के अंतर्गत मामले में हमें कोई रुचि भी नहीं है. उनका इश्यू है वो लोग क्या चाहते हैं. मैं शाम को उनके पास गया था, उनसे मिला. उनके सभी नेताओं से मेरी मुलाकात हुई और वो बोले कि हम लड़ाई के लिए बिल्कुल तैयार है. MLA हमारे साथ है. ऐसा विश्वास शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी और उनके साथियों का है. बीजेपी को जो सत्ता का लालच है. यहां सरकार गिरे और बीजेपी का मुख्यमंत्री बने, वो लालच आज भी उनका छुपा हुआ है. आज भी वो सामने नहीं आ रहे हैं. बीजेपी जो सत्ता के लालच में पड़ी हुई है, उनको जनता से कोई लेना देना नहीं. आज भी बिल के बाहर नहीं निकली है. आज भी आपने बिल के अंदर छुपी हुई है. पीछे से गुजरात की सरकार और असम की सरकार को काम में लगा रखा है. जो भी ये हो रहा है उसे रोकना शिवसेना के हाथ में नहीं है. बीजेपी चाहे तो रोक सकती है. जनता का नुकसान करना बीजेपी का प्लान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं