
मुंबई:
कांग्रेस ने बुधवार को उत्तरी महाराष्ट्र की धुले लोकसभा सीट से शोभा बच्छाव और मध्य मराठवाड़ा क्षेत्र की जालना सीट से कल्याण काले को मैदान में उतारने की घोषणा की.
इसी के साथ कांग्रेस ने सीट बंटवारे के तहत महाराष्ट्र की मिली 17 सीट में से 15 सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राज्य में कांग्रेस शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
बच्छाव राज्य की पूर्व मंत्री हैं जबकि काले राज्य कांग्रेस इकाई के वरिष्ठ नेता हैं.पार्टी ने सीट बंटवारे के तहत मिली मुंबई महानगर की दो सीट पर अबतक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं