कांग्रेस (Congress) ने महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दों को लेकर आयोजित की जाने वाली अपनी रैली की तारीख आगे बढ़ा दी है. कोविड-19 (COVID-19) के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस की ओर से 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली (Mehangai Par Halla Bol Rally) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब यह रैली 4 सितंबर को होगी.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके पार्टी की रैली के आयोजन की तारीख में किए गए बदलाव के बारे में जानकारी दी है.
कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। अब यह रैली 4 सितंबर को होगी। इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 18, 2022
कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली का आयोजन करने वाली थी. यह रैली अब अगले माह होगी.
1/2 A meeting of GSs, I/Cs, PCC Presidents & CLP Leaders of states adjacent to National Capital & Heads of Frontals was held today at AICC HQ to plan & coordinate the @INCIndia's massive "Mehangai Par Halla Bol- Chalo Dilli" rally at Ramlila Maidan, New Delhi on September 4th. pic.twitter.com/XMqE1O8NJ9
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 18, 2022
2/2 As decided earlier, “Mehangai Chaupal " interactive programs in Mandis & Markets in all the assembly constituencies shall continue till 23rd August.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 18, 2022
State, District & Block level preparatory meetings & Press Conferences, for the rally, will also be held in the same week.
पूर्व में जयराम रमेश ने एक बयान में कहा था, ' कांग्रेस ने गत पांच अगस्त को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जिसके साथ लोगों ने खुद को जोड़ा. प्रधानमंत्री ने हताशा में आकर इसे 'काला जादू ' बताने का प्रयास किया जो इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.'' कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आने वाले हफ्तों में और तेज करेगी.
उन्होंने दावा किया था कि, 'भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं. दही, छाछ, पैक की गई खाद्य वस्तुएं जैसे आवश्यक सामानों पर अत्यधिक करों के कारण महंगाई बढ़ रही है, जबकि सार्वजनिक सम्पत्तियों को मित्र पूंजीपतियों को हस्तांतरित करने और सेना में भर्ती की दिशाहीन अग्निपथ योजना जैसे कदमों से रोजगार की स्थिति बद से बदतर हो रही है. '
उन्होंने कहा था कि, 'कांग्रेस इन जनविरोधी नीतियों पर लोगों में जागरूकता फैलाती रहेगी और भाजपा सरकार पर उसकी गलत नीतियों को बदलने के लिए दबाव बढ़ाएगी.'
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस के 60 से ज्यादा सांसदों को पुलिस ने लिया हिरासत में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं