विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

लोकसभा चुनाव से पूर्व UP कांग्रेस में 16 उपाध्‍यक्षों सहित 130 पदाधिकारी नियुक्‍त, सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश

कांग्रेस ने अनिल यादव, तनुज पुनिया और सैफ अली नकवी जैसे कई युवा नेताओं को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया है. तनुज पूर्व सांसद पी एल पुनिया और सैफ पूर्व सांसद जफर अली नकवी के पुत्र हैं. 

लोकसभा चुनाव से पूर्व UP कांग्रेस में 16 उपाध्‍यक्षों सहित 130 पदाधिकारी नियुक्‍त, सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश
कांग्रेस ने कुछ सप्ताह पहले पूर्व मंत्री अजय राय को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पूर्व कांग्रेस (Congress) ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई में फेरबदल किया है. शनिवार को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के लिए 16 उपाध्यक्षों समेत 130 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इसके जरिये कांग्रेस ने कई सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है.  पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए कुल 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव नियुक्त किए गए हैं. 

नई कमेटी में उदयपुर चिंतन शिविर की घोषणाओं को लागू कर 60 प्रतिशत भागीदारी पिछड़े और दलित नेतृत्व को पद दिए गए हैं. आधे से अधिक नये पदाधिकारियों को अजय राय की टीम में जगह दी गई है. कांग्रेस ने कुछ सप्ताह पहले पूर्व मंत्री अजय राय को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था. 

नवनियुक्त उपाध्यक्षों में राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सुहेल अंसारी, दिनेश कुमार सिंह, सुशील पासी और शरद मिश्रा शामिल हैं. भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद यादव को भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

कांग्रेस ने अनिल यादव, तनुज पुनिया और सैफ अली नकवी जैसे कई युवा नेताओं को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया है. तनुज पूर्व सांसद पी एल पुनिया और सैफ पूर्व सांसद जफर अली नकवी के पुत्र हैं. 

नए पदाधिकारियों में से करीब 67 फीसदी की आयु 50 साल से नीचे है, वहीं अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को प्रमुखता से जगह दी गई है. 

ये भी पढ़ें :

* राजस्थान चुनाव : प्रियंका गांधी पर वर्जित अवधि में प्रचार का आरोप, बीजेपी ने की शिकायत
* "किसी भी BJP उम्मीदवार की तलाशी नहीं ली गई": पी. चिदंबरम ने एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
* Rajasthan Election: "मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस को दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलेगा": सचिन पायलट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: