कश्मीर में स्कूल ड्रेस पहने छात्रों ने की पत्थरबाजी, महबूबा मुफ्ती ने बुलाई कैबिनेट बैठक

कश्मीर में स्कूल ड्रेस पहने छात्रों ने की पत्थरबाजी, महबूबा मुफ्ती ने बुलाई कैबिनेट बैठक

कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते स्कूली छात्र

श्रीनगर:

कश्मीर घाटी में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में सैकड़ों स्कूली छात्र घायल हो गए. ये लोग सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी के साथ-साथ नारे लगा रहे थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे जिसमें इतनी बड़ी तादाद में छात्र घायल हुए.

श्रीनगर से शुरू हुई ये हिंसा कुछ ही घंटे में त्राल और सोपोर तक पहुंच गई. ये लोग शनिवार को पुलवामा में एक कॉलेज में पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. इस झड़प के बाद सरकार ने आज सभी हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. श्रीनगर में बिगड़े हालात पर आज सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कैबिनेट बैठक बुलाई है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com