विज्ञापन

नागपुर हिंसा पर विधानसभा में भाषण के दौरान सीएम फडणवीस के क्यों किया फिल्म 'छावा' का जिक्र?

सोमवार रात भीड़ द्वारा वाहनों में आग लगाने और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के बाद नागपुर के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

नागपुर हिंसा पर विधानसभा में भाषण के दौरान सीएम फडणवीस के क्यों किया फिल्म 'छावा' का जिक्र?
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में कल रात नागपुर में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर बयान दिया. उन्होंने फिल्म 'छावा' का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को सामने लाया और मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ लोगों में गुस्सा पैदा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी फिल्म को दोष नहीं देना चाहते, लेकिन छावा के जरिए लोगों ने छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को जाना और उनकी भावनाएं भड़क उठीं. साथ ही, औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है.

सीएम ने कहा कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए और सभी को धैर्य रखना चाहिए. अगर कोई दंगा करता है, तो हम जाति या धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV
लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल ने मराठा राजा संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है. फिल्म में मुगलों के खिलाफ मराठा राजा की लड़ाई और उसके बाद उनके पकड़े जाने और क्रूर तरीके से उनके साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा एक सुनियोजित हमले की तरह लग रही है. उन्होंने कहा, "नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं. यह एक सुनियोजित हमला लग रहा है. किसी को भी कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है."

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा में तीन पुलिस उपायुक्तों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

कल रात भीड़ द्वारा वाहनों में आग लगाने और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के बाद नागपुर के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. वीएचपी और बजरंग दल के महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद हिंसा भड़क उठी थी.

विपक्ष ने महायुति सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के बयानों ने राज्य में तनाव बढ़ा दिया. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने विपक्षी नेताओं पर मुगल शासक का महिमामंडन करने का आरोप लगाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: