विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2012

रनवे से फिसला विमान, शिवपाल यादव बाल-बाल बचे

रनवे से फिसला विमान, शिवपाल यादव बाल-बाल बचे
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री शिवपाल यादव शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए. जब नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर उनका छोटा विमान उतरने के बाद पट्टी पर से फिसल गया।

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई, जब विमान उतरने के बाद रनवे पर फिसल गया और उसका पहिया कीचड़ में फंस गया। सूत्रों ने बताया कि विमान में शिवपाल यादव और दो पायलटों समेत छह लोग सवार थे।

विमान लखनऊ से आ रहा था। मंत्री और बाकी यात्रियों को हवाई अड्डा पर स्थित चिकित्सालय में ले जा गया, जहां उनकी मामूली चोट का इलाज किया गया। विमान उत्तर प्रदेश सरकार का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवपाल यादव, विमान हादसा, Shivpal Yadav, Plane Accident, Plane Skids Off Runway, रनवे पर फिसला विमान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com