
चंडीगढ़ के 12वी के स्टूडेंट ने किया सुसाइड.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चंडीगढ़ के 12वी के स्टूडेंट ने किया सुसाइड.
फिजिक्स का एग्जाम देने के बाद करणबीर ने सुसाइड कर लिया.
सुसाइट नोट में लिखा- इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं.
Exam Tips: परीक्षा के समय बच्चा हो रहा है चिड़चिड़ा या बीमार? तो ऐसे करें उसे पेपर के लिए तैयार
मोहाली में अपने दादा के घर पंखे से लटककर उसने जान दे दी. बता दें, वो माता-पिता का अकेला बच्चा था. उनके पिता अरविंदर सिंह और मां इंदरदीप कौर ने कहा कि वो भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहता था और उसे कभी पढ़ाई को लेकर उदास नहीं देखा गया था.
EXAM की टेंशन न कर दे आपको बहुत बीमार, तनाव से बचने के लिए करें ऐसा
करणबीर ने सुसाइट नोट में लिखा है- ''इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं, इसमें किसी का भी दोष नहीं है.'' scoopwhoop की खबर के मुताबिक, उन्होंने अपने माता-पिता के लिए लिखा- ''मुझे माफ करना, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. मैं अपने दादा-दादी से काफी प्यार करता हूं, उनका ख्याल रखना.''
परीक्षाओं के तनाव से निपटने के लिए पीएम मोदी के खास नुस्खे आज आएंगे सामने
करणजीत अक्सर अपने दादा-दादी के घर पढ़ाई किया करता था क्योंकि उसके अपने घर में काफी शोर महसूस होता था. करणवीर के पिता ने कहा- ''जब मैं उसे एग्जाम सेंटर से लेकर निकला तो मैंने उससे परफॉर्मेंस के बारे में पूछा, उसने कहां, कि उससे कुछ प्रश्न छूट गए हैं, मैं उससे कहा था कि तेज लिखने की आदत डालो. काश मैं उससे कहता कि मार्क्स मायने नहीं रखते. मायने रखता है तो उसके चेहरे की मुस्कान.'
एग्जाम के दौरान हो बहुत ज्यादा टेंशन, तो ऐसे दूर करें दिमाग का एस्ट्रेस
बता दें, करणवीर काफी होनहार छात्र था, प्री-बोर्ड एग्जाम में उसके 90 प्रतिशत मार्क्स आए थे. वो अप्रैल में होने वाली आईआईटी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा था. वो 10वीं में टॉपर भी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं