विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

त्रिपुरा में कांग्रेस-बीजेपी समर्थकों में झड़प, चार गिरफ्तार

त्रिपुरा के सिपाहीझला जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.

त्रिपुरा में कांग्रेस-बीजेपी समर्थकों में झड़प, चार गिरफ्तार

त्रिपुरा के सिपाहीझला जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोप में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस झड़प में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए.

बुधवार दोपहर सिपाहीझाला जिले के राउतखोला में पार्टी के झंडे लगाने के दौरान भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला किया था. तीन घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से एक सिकंदर मिया को यहां जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें-

TRS विधायक खरीद फरोख्त मामला: केसीआर ने जारी किए वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: