एलजेपी सांसद चिराग पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू की एमएलसी के बेटे द्वारा गया में कथित रूप से एक किशोर की हालिया हत्या सहित राज्य में अपराध से संबंधित कई घटनाओं को लेकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग ने इस संबंध में गृहमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया, 'जब से वहां नई सरकार आई है, इसके पीछे हत्या के निशान हैं। वहां कोई सुरक्षित नहीं हैं, चाहे व्यापारी हों, डॉक्टर हों या छात्र हों।'
उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता के नशे में धुत एमएलसी के बेटे ने छात्र आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या, बलात्कार, रंगदारी और लूटपाट जैसे गंभीर प्रकृति के अपराधों में बढोत्तरी हुई है, जिससे युवा विस्थापन के लिए मजबूर हैं।'
चिराग ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया, 'इसके अलावा, राजनीतिक हत्याओं की प्रवृत्ति भी शुरू हो गई है, जिसमें सत्तापक्ष के खिलाफ अतीत में आवाज उठाने वालों की हत्या की जा रही है।' एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने गृहमंत्री से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग ने इस संबंध में गृहमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया, 'जब से वहां नई सरकार आई है, इसके पीछे हत्या के निशान हैं। वहां कोई सुरक्षित नहीं हैं, चाहे व्यापारी हों, डॉक्टर हों या छात्र हों।'
उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता के नशे में धुत एमएलसी के बेटे ने छात्र आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या, बलात्कार, रंगदारी और लूटपाट जैसे गंभीर प्रकृति के अपराधों में बढोत्तरी हुई है, जिससे युवा विस्थापन के लिए मजबूर हैं।'
चिराग ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया, 'इसके अलावा, राजनीतिक हत्याओं की प्रवृत्ति भी शुरू हो गई है, जिसमें सत्तापक्ष के खिलाफ अतीत में आवाज उठाने वालों की हत्या की जा रही है।' एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने गृहमंत्री से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलजेपी, चिराग पासवान, राजनाथ सिंह, जेडीयू, बिहार, Chirag Paswan, Home Minister, Rajnath Singh, Presidents' Rule, Bihar, Nitish Kumar, Ram Vilas Paswan, Murder, Rape, Extortion, Loot