विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

भारतीय सीमा में घुस आए चीनी सैनिक वांग की पांच दशक बाद लौटेंगे स्वदेश

भारतीय सीमा में घुस आए चीनी सैनिक वांग की पांच दशक बाद लौटेंगे स्वदेश
77 साल के वांग को 1962 के चीन-भारत युद्ध के बाद भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए पकड़ा गया था.
  • वांग की को बाद में जेल से रिहा कर दिया गया.
  • विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से उन्हें मिली मदद से यह संभव हुआ है.
  • वांग और उनके परिवार के सदस्य शनिवार को चीन पहुंच सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बस गए चीन के सैनिक वांग की पांच दशक बाद अपने पैतृक देश जाने वाले हैं. जेल से छूटने के बाद वांग ने एक भारतीय महिला से शादी करके यहां अपना परिवार बसा लिया था.

77 साल के वांग को 1962 के चीन-भारत युद्ध के बाद भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए पकड़ा गया था. हालांकि बाद में उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.

बालाघाट के कलेक्टर भरत यादव ने बताया, 'वांग अपनी पत्नी सुशीला और बेटे विष्णु तथा दो अन्य परिजन के साथ चीन जाएंगे'. उन्होंने बताया कि वांग और उनके चार परिजनों को आज वीजा मिल गया और वे कल चीन रवाना हो सकते हैं. विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से उन्हें मिली मदद से यह संभव हुआ है.

बीजिंग में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वांग और उनके परिवार के सदस्य शनिवार को वहां पहुंच सकते हैं. उसके बाद वह वांग के रिश्तेदारों से मिलने के लिए शांक्सी प्रांत में अपने पैतृक स्थल जाएंगे.

इस घटनाक्रम से एक सप्ताह पहले चीन के दूतावास से एक प्रतिनिधिमंडल ने वांग से मुलाकात की थी.

वांग के पुत्र विष्णु ने बताया कि भारत स्थित चीन के दूतावास के तीन अधिकारियों ने उनके पिता से एक घंटे से अधिक समय तक बात की थी. उन्होंने उन्हें चीन यात्रा में सभी संभव मदद का भरोसा दिया था. वांग अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बालाघाट जिले के तिरोड़ी क्षेत्र में रहते हैं. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, मध्‍य प्रदेश, विदेश मंत्रालय, भारत, China, Chinese Soldier Wang Qi, India, चीनी सैनिक वांग की, वांग की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com