
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दो अन्य ने शुक्रवार नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के पद की शपथ ली है।
एनडीएमसी के प्रमुख जलज श्रीवास्तव ने परिषद की एक बैठक में केजरीवाल को सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली छावनी के विधायक सुरिंदर सिंह और शिक्षा निदेशालय के सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव को शपथ दिलाई।
एनडीएमसी अधिनियम के अनुसार नई दिल्ली और दिल्ली छावनी निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक खुद ब खुद एनडीएमसी के सदस्य बन जाते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्ति को लेकर एनडीएमसी को अधिसूचित करने के बाद सदस्यों को आधिकारिक रूप से पद की शपथ दिलाई जाती है।
केजरीवाल ने नगरपालिका को अच्छे काम के लिए बधाई दी और अपनी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में कहा, 'एनडीएमसी के अधीन दोनों तरह के क्षेत्र आते हैं जहां अतिविशिष्ट लोग रहते हैं और आम लोग रहते हैं। मैं आपसे सभी क्षेत्रों पर समान रूप से ध्यान देने की अपील करता हूं।' मुख्यमंत्री के सामने बाद में एनडीएमसी के कामकाज, इसके पदानुक्रम से जुड़ी एक प्रस्तुति दी गयी और साथ ही उन्हें इसके विभिन्न विभागों की जानकारी दी गयी।
एनडीएमसी के अधीनस्थ 'लुटियंस दिल्ली' का क्षेत्र आता है जहां से केंद्र सरकार अपना कामकाज करती है। क्षेत्र में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, सूप्रीमकोर्ट न्यायालय, नॉर्थ एवं साउथ ब्लॉक, विभिन्न देशों के दूतावास आदि आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं