विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

असम सीमा से लगे गांवों के लोग मेघालय चुनाव में मतदान कर सकते हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ है उसके बावजूद विवादित सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोग चुनाव में भाग ले सकते हैं. दोनों पक्षों ने संयुक्त बैठकें की हैं और वरिष्ठ स्तर पर भी चर्चा जारी है. हम स्थिति के प्रति सजग हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.’’

असम सीमा से लगे गांवों के लोग मेघालय चुनाव में मतदान कर सकते हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल चुनाव प्रस्तावित हैं. (प्रतीकात्‍मक)
शिलांग  :

असम से लगी विवादित सीमा से सटे गांवों में रहने वाले मतदाता मेघालय के आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को यह बात कही. कुमार की अगुवाई में निर्वाचन आयोग की टीम ने दो दिन मेघालय में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरे का आज समापन हुआ. सीईसी कुमार ने कहा, ‘‘जो कुछ भी हुआ है उसके बावजूद विवादित सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोग चुनाव में भाग ले सकते हैं. दोनों पक्षों ने संयुक्त बैठकें की हैं और वरिष्ठ स्तर पर भी चर्चा जारी है. हम स्थिति के प्रति सजग हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.''

उन्होंने कहा, ‘‘समस्या की कोई बात नहीं है. हमने अपने स्तर पर स्थिति की समीक्षा की है और दोनों ओर के जिला अधिकारियों ने विस्तृत बैठकें की हैं.''

सीईसी ने कहा कि चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी के लिए आयोग ने 16 केंद्रीय एजेंसियों को समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया है. 

उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार मतदाताओं को नकदी के जरिये लुभा न सके, इसके लिए विभिन्न एजेंसी को राज्य में आने वाले हेलीकॉप्टर और विमानों की उचित जांच के निर्देश दिए गए हैं. मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल चुनाव प्रस्तावित हैं. 

ये भी पढ़ें :

* वामपंथियों ने इतिहास को विकृत किया, फिर से लिखने की जरूरत : हिमंत विश्व शर्मा
* नवंबर में लापता असम की महिला और उसका बेटा पाकिस्तान की जेल में, जानिए पूरा मामला
* 2022 में असम में एक भी गैंडे का शिकार नहीं हुआ, 20 साल में पहली बार हुआ ऐसा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com