छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद जिले (Mahasamund District) में जंगली हाथियों (Wild Elephants) के एक झुंड ने लोगों को डरा दिया है. सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी बेखौफ होकर रेल की पटरियां और गांव की पगडंडियां पार कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण हाथियों के चलते खासे डरे हुए हैं. अरंड बस्ती और रेलवे स्टेशन के इलाके में यह हाथी नजर आए हैं. पिछले सप्ताह हाथियों के हमले में दो लोग मारे गए थे, जिसके बाद जिले में हाथियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. यही कारण है कि लोग हाथियों के चलते काफी परेशान हैं और डरे हुए हैं.
हाथियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिनमें से एक वीडियो में हाथी एक रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी पार कर रहे हैं. हाथियों का दल अरंड बस्ती और रेलवे स्टेशन होते हुए चम्पाई पहाड़ी की ओर पहुंचा. जिसके बाद से आसपास के गांवों में दहशत है. हालांकि वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया है.
चार हाथियों का दल अरण्ड बस्ती ,रेलवे स्टेशन होते हुए चम्पाई पहाड़ी की ओर पहुंचा है जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है, वन अमला मौके पर पहुंच गया है pic.twitter.com/vGOcAfPVXZ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 23, 2021
वहीं दूसरे वीडियो में हाथी एक गांव की तंग गलियों से गुजरते नजर आ रहे हैं. कच्चे पक्के मकानों के बीच तंग गलियों से गुजरते हाथियों के दल को देखकर हर कोई यही चाह रहा था कि हाथी किसी भी तरह से यहां से चले जाएं. लोगों को डर था कि कहीं हाथी उनके घरों में कोई नुकसान न कर दें.
Wild elephants on a rampage in Mahasamund today they were seen in Arand Basti and railway station area ... last week two persons were killed by the tuskers, taking the death count to six in the district. pic.twitter.com/HWtpqGd1HS
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 23, 2021
पिछले सप्ताह हाथियों ने दो लोगों की जान ले ले थी,जिसके चलते लोगों में हाथियों को लेकर के काफी डर पैदा हो गया है. इस तरह से जिले में हाथियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह तक पहुंच चुकी है. यही कारण है कि लोग बस यही चाहते हैं कि यह हाथी यहां से चले जाएं.
- - ये भी पढ़ें - -
* कथित सेक्स CD मामला : अब छत्तीसगढ़ सरकार भी पक्षकार, केस ट्रांसफर कराना चाहती है CBI
* छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित गांव में तीरंदाजी में प्रशिक्षित किये गए छात्रों का शानदार प्रदर्शन
* छत्तीसगढ़ : जशपुर में CM भूपेश बघेल के कार्यक्रम में बांटा गया चीटियों वाला खाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं