छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शुक्रवार को दो दिवसीय दौर पर जशपुर पहुंचे हैं, आज यहां के रंजीता स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था, इस आयोजन में शामिल होने आए लोगों को खाने के पैकेट बांटे गये ... लेकिन लोगों का आरोप है कि उसमें से कुछ पैकेट में चीटियां थीं.
एक शख्स ने खाने के पैकेट को खोलकर दिखाया तो उसमें आलू की सब्जी, पूड़ी और एक गुलाब जामुन था. लेकिन इस खाने को पहले से ही चीटियां खा रही थी.
यह भी पढ़ें- जिन BJP नेताओं ने की दूसरे धर्म में शादी, उन पर 'लव जिहाद' लागू होगा या नहीं? भूपेश बघेल का तंज
यही नहीं कोरोना गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए लोगों को भीड़ में खाने के पैकेट को फेंक-फेंक कर बांटा गया. कई डिब्बे जमीन पर गिर गये और खाना बिखर गया.
अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर वासियों को 792.86 करोड़ रुपए के 196 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. इनमें 655. 77 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 94 कार्यों का भूमिपूजन भी हो गया, 137 करोड़ के 102 विकास कार्यों का लोकार्पण भी हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं