विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

छत्तीसगढ़ : सुकमा में नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग, हेड कांस्‍टेबल शहीद 

सुकमा में ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सुरक्षाबलों पर नक्‍सलियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में केरल के रहने वाले हेड कांस्‍टेबल सुलेमान शहीद हो गए.

छत्तीसगढ़ : सुकमा में नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग, हेड कांस्‍टेबल शहीद 
नक्‍सलियों की फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया. (प्रतीकात्‍मक)
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के सुकमा जिले में नक्‍सली सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को नक्‍सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी नक्‍सलियों पर गोलियां बरसाईं. हालांकि नक्‍सली जंगल की आड़ लेकर मौके से बच निकलने में कामयाब रहे. फायरिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) का एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया. आसपास के इलाकों में नक्‍सलियों को पकड़ने के लिए अभियान  चलाया जा रहा है. मौके पर अतिरिक्‍त सुरक्षा बल भी भेजा गया है. 

यह घटना सुकमा जिले के चिंतागुफा क्षेत्र स्थित डब्‍बाकोंटा और पेंटापाड़ जंगल के बीच हुई. सोमवार को शाम साढे चार से पांच बजे के दौरान ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सुरक्षाबलों पर नक्‍सलियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में कोबरा 222वीं बटालियन के हेड कांस्‍टेबल सुलेमान गोली लगने से घायल हो गए. सुलेमान को तुरंत सीआरपीएफ फील्‍ड हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सुलेमान केरल के पालक्‍कड़ जिले के रहने वाले थे. 

नक्‍सलियों की फायरिंग के बाद मौके पर अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को भेजा गया है. सुरक्षाबल नक्‍सलियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* छत्तीसगढ़ : आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली दंतेवाड़ा के जंगल में मिला मृत
* भारत जोड़ो यात्रा में मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल होंगे शामिल, 250 पदाधिकारी जाएंगे खरगोन
* छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, खाते में ट्रांसफर की राशि, लिया ये बड़ा फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com