चेन्नई के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया. वहीं, तमिलनाडु के 14 जिलों और पुडुचेरी में खराब मौसम को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है.
मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. प्रशासन ने चेन्नई में 169 सहित 5,093 राहत शिविर बनाए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तरी चेन्नई के पुलियनथोप इलाके में सड़कों पर पानी भरा है, टखनों तक भरे पानी में वाहन खड़े हैं. वहां रहने वाले एक युवक ने बताया कि हमारे लिए रोजमर्रा की चींजे लाना भी मुश्किल हो गया है.
शहर के निचले इलाकों में 879 ड्रेनेज पंप लगाए गए हैं और प्रभावित जिलों में 60 निगरानी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
केंद्र और राज्य दोनों के आपदा प्रतिक्रिया बलों के 2,000 से अधिक राहतकर्मियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.
चेन्नई के अलावा, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, नमक्कल, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची और रामनाथपुरम जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में बारिश की छुट्टी का ऐलान किया गया है.
तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. डेल्टा क्षेत्र के चेन्नई, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं